ओडिशा के बालासोर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। एफ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से 28 मजदूर बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस रिसाव से बीमार होने वाले मजदूरों में ज्यादातर महिलाएं हैं।
खबरों के मुताबिक, बुधवार को यह हादसा बालासोर के एक प्रॉन प्रोसेसिंग प्लांट की यूनिट में हुआ।
Published: undefined
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुलालसेन जगदेव ने बताया 28 लोगों को कांतापाड़ा के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 15 लोगों को बालासोर रेफर किया गया। अधिकारी ने बताया कि अब तक केवल सात मजदूरों को बालासोर जिलामुख्यालय के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है और तीन लोगों को असपताल से छुट्टी दे दी गई है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे प्लांट में गैस लीक होने लगी थी और इसके बाद पूरी यूनिट में यह फैल गई। हादसे के चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined