इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में दूसरी बार समाजवादी छात्रसभा के प्रत्याशी ने परचम फहराया। शुक्रवार रात चुनाव परिणाम आते ही विश्वविद्यालय और आस पास के क्षेत्र का माहौल खराब हो गया। विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव नतीजे आने के बाद जमकर बवाल हुआ। हॉस्टल के कमरों और सड़क पर गाड़ियों में आग लगा दी गई और जमकर बमबाजी हुई। हंगामे और आगजनी की वजह से काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। निर्वाचित अध्यक्ष उदय प्रकाश ने हिंसा और आगजनी के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया। हालात को काबू में करने में पुलिस-प्रशासन के अफसरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Published: undefined
समाजवादी पार्टी के छात्र नेताओं ने दावा करते हुए कहा कि इस हिंसा के पीछे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का हाथ है। चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थक छात्रों के एक गुट ने हॉलैंड हॉल हॉस्टल के 5 कमरों में आग लगा दी, जिसमें पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव और नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव का भी कमरा शामिल है।
Published: undefined
बवाल करने वाले छात्रों पर किताबें और शैक्षणिक दस्तावेज भी जलाने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं हंगामा करने वाले छात्रों ने सड़कों पर खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग को बुझाया, लेकिन तब तक काफी सामान स्वाहा हो चुका था। वहीं समझाने की कोशिश करने पहुंची पुलिस पर भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने पथराव किया। इससे पूरे इलाके में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई।
Published: undefined
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हॉस्टल से लेकर बाहर तक बमबाजी और आगजनी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि शुक्रवार देर रात जारी चुनाव परिणाम के मुताबिक, छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर फिर से समाजवादी छात्र सभा का कब्जा हो गया है। समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई के उदय प्रकाश ने 3,698 मतों से जीत हासिल की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अखिलेश यादव ने 2157 मतों से जीत हासिल की, जबकि महासचिव के पद पर एबीवीपी के शिवम सिंह ने 2823 मतों से जीत हासिल की। वहीं संयुक्त सचिव पद पर समाजवादी छात्र सभा के सत्यम सिंह ने जीत हासिल की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined