पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पठानकोट एयरबेस पर मिग-21 विमान उड़ाया। इस दौरान उनके साथ वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ मिग विमान में मौजूद थे। बता दें कि बीएस धनोआ ने 1999 में करगिल युद्ध में मिग-21 उड़ाए थे।
Published: 02 Sep 2019, 2:59 PM IST
इससे पहले मिग-21 पर सवार होते हुए भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान सामने आई।
Published: 02 Sep 2019, 2:59 PM IST
मिग 21 को उड़ान से पहले भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान जाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उनका एक नया लुक और नया जोश दिखाई दिया।
Published: 02 Sep 2019, 2:59 PM IST
हाल ही में पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने जैसे बहादुरी वाले काम करने के लिए उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
Published: 02 Sep 2019, 2:59 PM IST
बता दें कि अभिनंदन वर्धमान वर्धमान उस समय सुर्खियों में आए थे, जब भारत की तरफ से पाक में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी। उसके तुरंत बाद 27 फरवरी को बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के हवाई क्षेत्र का अतिक्रमण किया था, जिसको भारतीय वायुसेना ने असफल कर दिया था। लेकिन वर्धमान का मिग-21 बाइसन 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष के बाद पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
Published: 02 Sep 2019, 2:59 PM IST
इसके बाद अभिनंदन को जब पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था तब उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया था, जिसकी तारीफ पूरी देश में हुई थी। पाकिस्तान पर चौरतफा दबाव पड़ने के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान ने छोड़ा था। हालांकि पूरे घटनाक्रम में 60 घंटे लग गए थे।
इसे भी पढ़ें: इमरान के ‘नया पाकिस्तान’ में हिंदू लड़की पर अत्याचार, उन्हीं के पार्टी कार्यकर्ता ने जबरन कराया धर्म परिवर्तन
Published: 02 Sep 2019, 2:59 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Sep 2019, 2:59 PM IST