संसद मार्ग पर सीलिंग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायकों, पार्षदों, नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आम आदमी पार्टी सीलिंग रोकने के लिए केंद्र सरकार से फौरन कानून बनाने और अध्यादेश लाने की मांग कर रही थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को संसद की ओर बढ़ने से रोकने के लाठीचार्ज कर दिया और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने ले जाया गया। दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज में आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष और ऋचा पांडे को भी चोटें आईं हैं।
Published: undefined
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कार्यकर्ता सीलिंग के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।
Published: undefined
आम आदमी पार्टी के सांसदों ने भी एमसीडी और बीजेपी के खिलाफ पार्लियामेंट हाउस के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।
Published: undefined
आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर उनसे मिलने का वक्त भी मांगा है और सीलिंग से राहत न दिलाने पर धरने की चेतावनी दी है।
Published: undefined
आम आदमी पार्टी ने कहा कि व्यापारियों के साथ धोखा किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि 2006 में एमसीडी ने सीलिंग रोकने के नाम पर व्यापारियों से हजारों करोड़ रुपए वसूले थे और बाद में हिसाब में हेराफेरी की।
Published: undefined
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined