हालात

ट्रांस्फर-पोस्टिंग अधिकार को AAP ने बनाया राजनीतिक मुद्दा, 11 जून को दिल्ली में महारैली का किया ऐलान

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने महारैली का ऐलान करते हुए दिल्ली के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए दिल्ली के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस महारैली में शामिल होने की अपील की है।

आप ने ट्रांस्फर-पोस्टिंग के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए 11 जून को दिल्ली में महारैली का ऐलान किया
आप ने ट्रांस्फर-पोस्टिंग के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए 11 जून को दिल्ली में महारैली का ऐलान किया फोटोः सोशल मीडिया

दिल्ली की केजरीवाल सरकार को झटका देते हुए अधिकारियों के ट्रांस्फर-पोस्टिंग पर अधिकार को लेकर मोदी सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक मुद्दा बना लिया है। केंद्र से छिड़ी जंग के बीच आप ने इस मुद्दे को लेकर 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करने का ऐलान कर दिया है। इस महारैली के जरिये आप दिल्ली में एक बार फिर अपनी ताकत दिखाएगी।

Published: undefined

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने महारैली का ऐलान करते हुए दिल्ली के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए दिल्ली के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस महारैली में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली की जनता को दिए अधिकार छीन लिए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही है कि दिल्ली देश की राजधानी है। यहां दूतावास हैं। दिल्ली में कुछ होता है तो पूरी दुनिया पर असर पड़ता है। ऐसा लग रहा है, जैसे पहले दिल्ली देश की राजधानी नहीं थी और न तो दूतावास थे।

Published: undefined

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मतदाताओं की शक्ति को संरक्षित करते हुए चुनी हुई सरकार को दिल्ली की व्यवस्था संचालित करने का अधिकार देने का फैसला दिया। यह फैसला आने के बाद बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा ऑर्डिनेंस के माध्यम से दिल्ली के लोगों के अधिकार को हाईजैक कर लिया गया है। इससे पूरे दिल्ली के लोग स्तब्ध हैं।

Published: undefined

गोपाल राय के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से दिल्ली के अंदर दिल्लीवासियों द्वारा चुनी हुई सरकार को दिल्ली की व्यवस्था को संचालित करने का मौका दिया है, तब से बीजेपी ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे दिल्ली के अंदर न जाने क्या तूफान आने वाला था। ऐसा लगता है, जैसे कि इन्हें पहली बार मालूम हुआ कि दिल्ली देश की राजधानी है। जब संविधान के अंदर यह प्रावधान लागू किया गया कि दिल्ली के लोगो के द्वारा दिल्ली की चुनी हुई सरकार बनेगी तब भी लोगो को यह पता था कि दिल्ली देश की राजधानी है।

Published: undefined

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा की देश के अंदर भारत के संविधान के तहत ही भारत की लोकतांत्रिक शासन प्रणाली संचालित होती है। भारत की केंद्र सरकार हो या चाहे राज्य की सरकार सभी को भारत के संविधान के तहत ही शक्तियां प्राप्त होती है। दिल्ली के अंदर चुनी हुई सरकार को क्या-क्या शक्तियां होंगी और उपराज्यपाल के पास कौन सी शक्तियां होंगी, इसको लेकर भी संविधान बिलकुल स्पष्ट है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined