दिल्ली हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत चुकी है। कई नेताओं पर हिंसा भड़काने के आरोप लगे हैं। कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का भी हिंसा भड़काने में हाथ है। हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मी अंकित शर्मा के परिजनों ने कथित तौर पर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके। हालांकि ताहिर ने अपने उपर लग रहे आरोपों से इनकार किया है। वहीं अब एक वीडियो सामने आया है, उसमें उनके घर की छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम मिले हैं।
Published: undefined
ताहिर हुसैन के घर की छत पर बोरों में भरे पत्थर और कैरेट में रखे पेट्रोल बम मिले हैं। ताहिर फिलहाल अपने घर पर नहीं हैं। ताहिर के घर की छत से पथराव और पेट्रोल बम फेंके जाने के वीडियो इससे पहले भी सामने आए थे लेकिन ताहिर ने उनका खंडन किया था। उनका कहना था कि घटना के समय वह अपने घर पर नहीं थे। आप पार्षद का कहना है कि बीजेपी नेता उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।
Published: undefined
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर भी भड़काउ भाषण देने के आरोप लग रहे हैं। वहीं ताहिर का भी नाम हिंसा फैलाने वालों में आ रहा है, लेकिन अब तक किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि इस मामले की बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान जस्टिस एस. मुरलीधर ने 'हेट स्पीच' देने वाले नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज न करने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी।
Published: undefined
बता दें कि 24 और 25 फरवरी को दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 34 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। हिंसा को लेकर अलग-अलग थानों में 18 केस दर्ज किए गए हैं। 106 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined