हालात

गुजरात में सड़क किनारे झोपड़ियों में सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 8 की मौके पर ही मौत, 4 से ज्यादा लोग घायल

अमरेली जिले में सोमवार की सुबह करीब तीन बजे यह घटना उस समय हुई जब सावरकुंडला तहसील के बड़ाड़ा गांव में महुआ की ओर जा रहे ट्रक चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे सो रहे करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

गुजरात के अमरेली जिले में सोमवार को सड़क किनारे सो रहे करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार से पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पीड़ित के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Published: undefined

अमरेली जिले में सोमवार की सुबह करीब तीन बजे यह घटना उस समय हुई जब सावरकुंडला तहसील के बड़ाड़ा गांव में महुआ की ओर जा रहे ट्रक चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे सो रहे करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया।

Published: undefined

इस भयंकर हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पीड़ितों को सावरकुंडला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक, घायलों में से एक शख्स की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

Published: undefined

वहीं इस घटना पर सीएम विजय रुपाणी ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों की मदद करने का निर्देश दिया और अमरेली कलेक्टर को घटना की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined