महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को दो सीट वाला छोटा प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इसमें सवार महिला पायलट बाल-बाल बच गईं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा करीब साढ़े 11 बजे इंदापुर तहसील के कदबनवाड़ी में हुआ।
उन्होंने बताया कि एक निजी विमानन स्कूल के इस विमान ने पुणे के बारामती हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। अधिकारी ने बताया कि पायलट भावना राठौड़ को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि विमान क्षतिग्रस्त हो गया है।
Published: undefined
इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हडकंप मच गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि हादसा किस वजह से हुआ इसकी अभी जांच की जा रही है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह हादसा तकनीकी खराबी के चलते हुआ।
बताया जा रहा है कि विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रेश होकर नीचे गिर गया। खबर है कि विमान के केबिन को भारी नुकसान हुआ है लेकिन पायलट को चोटें आई हैं और उन्हें ईलाज के लिए भेज दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined