सीएए के विरोध में एक कार्यक्रम में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली लड़की के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अमूल्या लियोना नाम की इस लड़की को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि अमूल्या लियोना ने एआईएमआईएमके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’ का नारा लगाया था।
Published: 21 Feb 2020, 10:30 AM IST
दरअसल, एआईएमआईएमके सांसद ओवैसी की अगुवाई में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान अमूल्या ने मंच पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए। इसके बाद ही रैली में हंगामा मच गया। इस पर ओवैसी उससे माइक छीनने के लिए बढ़े और अन्य लोग भी अमूल्या को हटाने की कोशिश करने लगे। लेकिन अमूल्या अड़ी रही और बार-बार दोहराते हुए ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’ कहा। बाद में, पुलिस आगे बढ़ी और अमूल्या को मंच से हटा दिया।
Published: 21 Feb 2020, 10:30 AM IST
इसके बाद औवैसी ने माइक थामा पाकिस्तान जिंदाबाद लगाने वाली अमूल्या की निंदा की। ओवैसी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “मैंने जैसे ही सुना मैं दौड़कर आया, मैं नमाज पढ़ने के लिए जा रहा था। मैंने जैसे ही ये वाहियात नारे सुने तो मैं सामने तेज चलकर आकर उसे रोका। उसे वहां से हटा दिया गया। इनको देश से कोई मोहब्बत नहीं है। मैं इस तरह के बात की निंदा करता हूं। इस तरह की हरकत को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदूस्तान जिंदा है और रहेगा।”
Published: 21 Feb 2020, 10:30 AM IST
इस मामले में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्या के पिता का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा था कि वो विशेष समुदाय के कुछ लोगों के प्रभाव में थी। मैंने उसे ऐसी गतिविधियों से दूर रहने को कहा था लेकिन उसने मेरी बात नहीं सुनी।
Published: 21 Feb 2020, 10:30 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 Feb 2020, 10:30 AM IST