हालात

गुवाहाटी एयरपोर्ट पर चेकिंग के नाम पर शर्मनाक हरकत, गर्भवती महिला के उतरवाए कपड़े

गुवाहाटी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने कथित तौर पर एक गर्भवती महिला के कपड़े उतरवाकर गर्भवती होने की जांच करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर डॉली गोस्वामी के पति शिवम सरमाह ने ट्वीट करके सीआईएसएफ से शिकायत की है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  गुवाहाटी एयरपोर्ट पर चेकिंग के नाम महिला के उतरवाए कपड़े 

गुवाहाटी के एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी का एक शर्मनाक कारनामा सामने आया है। जहां चेकिंग के दौरान गर्भवती महिला के कपड़े उतरवाए गए। दरअसल सब इंस्पेक्टर यह चेक करना चाहती थी कि महिला वाकई गर्भवती है या नहीं। हालांकि मामला सामने आने के बाद सब इंस्पेक्टर का तबादला कर स्क्रीनिंग ड्यूटी से ट्रेनिंग में भेज दिया गया है।

Published: undefined

डॉली गोस्वामी के पति शिवम सरमाह ने ट्वीट करके सीआईएसएफ से शिकायत की। उन्होंने कहा, “सीआईएसएफ को ये सीखना चाहिए कि गर्भवती महिला से कैसे पेश आते हैं। सुजाता नाम की सीआईएसएफ स्टाफ ने गर्भवती होने की पुष्टि करने के लिए मेरी पत्नी को कपड़े उतराने पर मजबूर किया। क्या इस देश में गर्भवती होना क्राइम है?”

Published: undefined

24 जून को शिवम अपनी पत्नी डॉली के साथ स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली आ रहे थे। इस दौरान एयरलाइन ने बोर्डिंग पास देने से पहले डॉली की गर्भवती होने को लेकर कई सवाल किए। बाद में उन्हे बोर्डिंग पास वापस देने से इनकार कर दिया। जब सुरक्षा जांच अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो सीआईएसएफ कर्मचारियों ने मदद करने की बजाए डॉली से गर्भवती होने का सबूत मांगा।

शिवम के मुताबिक, सीआईएसएफ महिला अधिकारी ने डॉली को अलग कमरे में ले गई और उसके कपड़े उतरावा कर गर्भवती होने की जांच की। उन्होंने आगे कहा कि सीआईएसएफ अधिकारी ने व्हाट्सऐप पर इस घटना को लेकर उनसे माफी मांग ली है। सीआईएसएफ के मुताबिक, जांच करने वाली महिला अधिकारी ट्रेनी थी और वो चीजों को ठीक तरीके से संभाल नहीं पाई। उन्होंने बताया कि महिला सब इंस्पेक्टर का तबादला स्क्रीनिंग ड्यूटी से ट्रेनिंग में कर दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया