हरियाणा सरकार ने विदेशी नागरिकों और विदेश यात्रा करने वालों के लिए कोविशील्ड कोविड-19 वैक्सीन की दो खुराक के बीच अनिवार्य 84 दिनों के अंतराल को कम कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि इलाज के लिए विदेश यात्रा करने वालों और अपने देश लौटने के इच्छुक विदेशी नागरिकों और किसी भी परिस्थिति में विदेश यात्रा अपरिहार्य हो सकती है।
इससे पहले, छूट उन नागरिकों के लिए थी, जिन्हें शिक्षा, रोजगार या आधिकारिक उद्देश्यों के लिए विदेश यात्रा करनी पड़ती है। विज ने कहा कि यह सुविधा सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध है।
Published: undefined
देशभर में एक दिन में कोविड के 25,404 नए मामले सामने आए। राज्यों में भी कोरोना मामले कम हो गए हैं। यूपी, बिहार, राजस्थान जैसे पांच बड़े राज्यों में कोरोना के नए केस 100 से भी कम हैं। हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88 नए मामले दर्ज हुए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined