हालात

बिहार सरकार का नया कारनामा, मृत डॉक्टर को बना दिया सिविल सर्जन, विधानसभा में हंगामे पर मंत्री ने दी सफाई

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कई पदाधिकारियों और चिकित्सकों का स्थनातंरण किया था, जिसमें डॉ. रामनारायण राम को शेखपुरा का सिविल सर्जन बनाया गया है। लेकिन हैरत की बात ये है कि डॉ. रामनारायण राम का करीब एक महीना पहले ही निधन हो गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार की नीतीश सरकार में कोरोना जांच के आंकड़ों में घोटाले का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा सामने आया है। ताजा कारनामे में स्वास्थ्य विभाग ने एक मृत चिकित्सक को शेखपुरा जिले के सिविल सर्जन के रूप में पदस्थापित कर दिया। इस मामले के सामने आने के बाद विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष ने इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सफाई देनी पड़ी।

Published: undefined

क्या है पूरा मामला

दरअसल बिहार में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कई सारे पदाधिकारियों और चिकित्सकों का स्थनातंरण किया गया था। विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में डॉ. रामनारायण राम को शेखपुरा का सिविल सर्जन बनाया गया है। लेकिन हैरत की बात ये है कि डॉ. रामनारायण राम का करीब एक महीना पहले ही निधन हो गया है। वे प्राथमिक चिकित्सका केंद्र, विक्रमगंज, रोहतास में पदस्थापित थे।

Published: undefined

विपक्ष ने सरकार को घेरा

स्वास्थ्य विभाग के इस हैरतअंगेज मामले के सामने आने के बाद यह मामला मंगलवार को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद में गूंजा। विधानसभा में आरजेडी के विधायक मुकेश रौशन ने इस मामले को उठाते हुए इसे गंभीर मामला बताया। विधान परिषद में भी आरजेडी के सदस्यों ने इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया।

Published: undefined

स्वास्थ्य मंत्री को देनी पड़ी सफाई

विपक्ष के हंगामे के बीच विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सफाई देते हुए कहा कि स्थानांतरण की प्रक्रिया लंबी है। इसकी संचिका बनाने में करीब एक महीने का समय लग जाता है। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है और इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानांतरण प्रक्रिया में शामिल जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा जवाब आने के बाद, जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मंत्री ने बताया कि शेखपुरा जिले में दूसरे सिविल सर्जन की नियुक्ति कर दी गई है।

Published: undefined

सरकार के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट

वहीं, मंत्री के जवाब को लीपापोती बताते हुए आरजेडी इस मामले को लेकर सरकार को घेरने में जुटी है। आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि मृत डॉक्टर को सिविल सर्जन के रूप में पदस्थापित करना बताता है कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्वास्थ्य विभाग की ऊपर से नीचे तक बदहाल स्थिति का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया