चेन्नई के मेयर पद के लिए डीएमके उम्मीदवार आर. प्रिया शुक्रवार को निर्विरोध चुनी गई हैं। 28 वर्षीय आर. प्रिया ने वाणिज्य में स्नातकोत्तर किया है और वह पहली बार पार्षद बनी हैं। वह चेन्नई कॉरपोरेशन की पहली दलित मेयर हो गई हैं और ऐसा करने वाली तीसरी महिला हैं।
Published: undefined
ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन कमिश्नर गगन सिंह बेदी ने प्रिया को पद की शपथ दिलाई, जो चेन्नई की 49वीं मेयर हैं। प्रिया को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम, मानव संसाधन एवं सीई मंत्री, पी.के. शेखर बाबू और चेन्नई के लोगों ने उनके नया पद ग्रहण करने पर बधाई दी।
Published: undefined
निगम अधिकारियों ने बताया कि परिषद की अगली बैठक मेयर और आयुक्त से विचार-विमर्श के बाद होगी। शहर के 15 क्षेत्रों में नागरिक मुद्दों पर चर्चा करने और प्रस्ताव पारित करने के लिए हर महीने परिषद की बैठकें आयोजित की जाएंगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined