हालात

योगीराज में सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार पर केस दर्ज, मिड-डे-मील में नमक-रोटी परोसने का दिखाया था वीडियो

योगी सरकार में मिर्ज़ापुर जिले के एक सरकारी स्कूल की पोल खोलने वाले पत्रकार पर केस दर्ज किया गया। दरअसल पत्रकार ने मिड-डे मील के तौर पर नमक के साथ रोटी खाते देखने का वीडियो जारी किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

योगीराज में पत्रकारों पर बर्बरता जारी है। ताजा मामला मिर्जापुर के पत्रकार है, जिसे योगीराज में सच्चाई दिखाने की सजा मिली है। दरअसल मिर्जापुर जिले में स्कूली बच्चों को मिड डे मील में केवल नमक-रोटी दिए जाने वाले मामले को सामने लाने वाले पत्रकार पर केस दर्ज किया गया है।

Published: 02 Sep 2019, 1:14 PM IST

खबरों के मुताबिक, पुलिस ने आईपीसी की धारा 186,193,120B,420 के तहत स्थानीय पत्रकार पवन जायसवाल और गांव के राजकुमार पाल पर साजिश करने, गलत साक्ष्य बनाकर वीडियो वायरल करने और छवि खराब करने को लेकर मामला दर्ज किया है।

Published: 02 Sep 2019, 1:14 PM IST

22 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय सिऊर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे छात्रों को मिड-डे-मील में केवल रोटी और नमक खा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए रसोइयां मिड-डे-मील के शिक्षक इंचार्ज और एनपीआरसी के शिक्षक को भी संस्पेंड कर दिया गया।

Published: 02 Sep 2019, 1:14 PM IST

इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “मिर्जापुर के एक सरकारी स्कूल के बच्चों को खाने में नमक और रोटी दिया जा रहा है। यह उत्तरप्रदेश की बीजेपी सरकार की व्यवस्था का असल हाल है। जिस वजह से राज्य में सरकारी सुविधाओं की यह दुर्गति हुई है। बच्चों के साथ हुआ यह व्यवहार निंदनीय है।”

Published: 02 Sep 2019, 1:14 PM IST

बता दें कि जमालपुर के ग्राम सभा हिनौता के सीयूर प्राथमिक विद्यालय में 22 अगस्त 2019 को बच्चों को मिड डे मिल में स्कूल के कर्मचारियों ने रोटी और नमक परोस दिया । इस स्कूल में सौ से ज्यादा बच्चे हैं। मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ था।

Published: 02 Sep 2019, 1:14 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 02 Sep 2019, 1:14 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया