हालात

'मोदी सरकार की नाकामी के 9 साल', कांग्रेस ने उन वादों की दिलाई याद, जिन्हें 'चालाकी' से छिपा ले गई बीजेपी

कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी मोदी ने अपने वादे तो पूरे नहीं किए, इसके उलट अपनी नासमझी से देश को आफत में डाल दिया। नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था चौपट कर दी, बैंक की लाइनों में लोगों की मौत हुई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केंद्र की सत्ता में आए आज बीजेपी को 9 साल पूरे हो गए। 9 साल पूरे होने पर मोदी सरकार जश्न मना रही है। सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच मोदी सरकार उन वादों को बेहद चालाकी से छिपा ले गई, जिसका उसने सत्ता में आने से पहले किया था। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी ने उन वादों की याद दिलाई है। साथ ही केंद्र सरकार से सवाल पूछा है कि आखिर उन वादों का क्या हुआ, जिसका उसने सत्ता पर काबिज होने से पहले जनता से किया था।

Published: undefined

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “आज मोदी सरकार को 9 साल हो गए। ये 'नाकामी के 9 साल' हैं। देश की बदहाली के 9 साल हैं। इन 9 वर्षों में लोगों को महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही फैसलों की मार झेलनी पड़ी। जुमलों के दम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। बस तारीख पर तारीख देते रहे।”

Published: undefined

कांग्रेस पार्टी ने आगे केंद्र की मोदी सरकार को उन वादों की याद दिलाई, जिसका उसने आज से 9 साल पहले सत्ता में आने से पहले किया था। कांग्रेस ने लिखा,

“जैसे-

• 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा

• 2022 तक सबको घर देने का वादा

• कालाधन लाकर 15 लाख देने का वादा

• हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा

ये तो बानगी भर है... इनके जुमले गिनने बैठें तो गिनते हुए कई दिन बीत जाएं।”

Published: undefined

कांग्रेस ने कहा, “पीएम मोदी मोदी ने अपने वादे तो पूरे नहीं किए, इसके उलट अपनी नासमझी से देश को आफत में डाल दिया। नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था चौपट कर दी, बैंक की लाइनों में लोगों की मौत हुई। कौन भूल सकता है उस भयावह मंजर को। गब्बर सिंह टैक्स (GST) से व्यापारी तबाह हैं। आए दिन इसका विरोध होता है, लेकिन सुनने वाला मोर को दाने देने में व्यस्त रहे तो लोग क्या करें।”

कांग्रेस ने आगे लिखा, “अग्निवीर के फैसले ने युवाओं के सपनों को कुचल दिया। जब वो विरोध में उतरे तो उन्हें धमकाया गया कि उनका भविष्य चौपट कर दिया जाएगा। हां.. धमकाया गया। मोदी सरकार जनता को डराकर-धमकाकर, सत्ता को खरीदकर, मित्र को सब बेचकर... मौज करने के फार्मूले पर चल रही है। कोई आवाज़ उठाए उसे दबा दो, कुचल दो, जेल में ठूंस दो, बुलडोजर चला दो। ED, CBI का डर दिखाओ। कहीं सरकार न बने तो पैसे के दम पर सत्ता खरीद लो और लोकतंत्र की हत्या कर दो।”

Published: undefined

कांग्रेस ने कहा, “देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, बड़े प्रोजेक्ट 'मित्र' को बेच दो... और आराम से 'मित्र काल' में महंगा मशरूम खाते रहो, फोटो खिंचाते रहो। इस सरकार में मीडिया का रोल भी अहम है। सुबह से शाम तक प्रोपेगेंडा चलता है। महामानव की फर्जी छवि गढ़ी जाती है और आखिर में महामानव 'लाल शर्ट' पहनकर चीन को रिझाते देखे जाते हैं।”

कांग्रेस ने चीन का मुद्दा उठाते हुए कहा, “याद ही होगा... चीन को लाल आंख दिखाने की बात हुई थी। आखिर में मामला लाल शर्ट तक पहुंच गया। आज चीन हमारी जमीन पर हमें ही पेट्रोलिंग से रोक रहा है। हमारे जांबाज जवानों ने इसके लिए शहादत भी दी और आखिर में 'महामानव' लाल शर्ट पहनकर चीन को रिझाने में लग गए। ये है इनकी कायरता। इनकी नाकामी की बातें बहुत हैं, इतनी की कई किताबें लिख दी जाए लेकिन तब भी बहुत सी बातें छूट जाएंगी।”

कांग्रेस ने कहा कि ये 'नाकामी के 9 साल' हैं। अब जनता इनसे ऊब चुकी है। कर्नाटक का चुनाव इसका सबूत है, जहां जनता ने सीधे तौर पर PM मोदी और उनकी भ्रष्ट सरकार को नकार दिया। ये असंतोष की लहर दक्षिण से चली है जो पूरे देश को ख़ुद में समेट लेगी। जनता इंतजार में है और करारा जवाब देगी।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया