बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बीजेपी नेता की गाड़ी से 9 बच्चों की कुचलकर मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अभी तक बीजेपी नेता की गिरफ्तारी नहीं होने से बिहार की नीतीश सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए पूछा है कि क्या यही शराबबंदी की सच्चाई। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “‘नशामुक्त बिहार’ में नशे में धुत एक भाजपा नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया! नीतीश जी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई? आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही है - आरोपी भाजपा नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को?”
हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी बीजेपी नेता पर केस दर्ज हो गया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। जिस बोलेरो से ये हादसा हुआ वह बीजेपी नेता मनोज बैठा की है और हादसे के समय वह गाड़ी में ही मौजूद थे। इस मामले में बीजेपी नेता मनोज बैठा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है, लेकिन हादसे के बाद से ही वह फरार है।
Published: 26 Feb 2018, 3:54 PM IST
बता दें कि 24 फरवरी को मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने स्कूल की छुट्टी के बाद सड़क पार कर रहे 9 स्कूली बच्चों को रौंद दिया था। इस हादसे में 15 से ज्यादा बच्चे घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है हादसे के समय गाड़ी में बैठे सभी लोग शराब के मशे में धुत थे। गाड़ी बीजेपी नेता मनोज बैठा की है और वह हादसे के समय गाड़ी में ही मौजूद था। हालांकि अभी भी बिहार के डीजीपी पीके ठाकुर गाड़ी के बीजेपी नेता के होने की पुष्टी नहीं की है।
Published: 26 Feb 2018, 3:54 PM IST
इस हादसे को लेकर बिहार का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। राज्य की विपक्षी पार्टी आरजेडी के सदस्यों ने 26 फरवरी को इस मामले को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। हादसे के बाद बिहार सरकार की कार्रवाई को लेकर आरजेडी विधायकों ने विरोध जताते हुए आरोपी बीजेपी विधायक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उसके बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी नेताओं ने राजभवन तक पैदल मार्च किया और राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
Published: 26 Feb 2018, 3:54 PM IST
इससे पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव इस हादसे में घायल हुए बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया और कहा कि दुर्घटना में बीजेपी नेता का नाम आया है इसीलिए पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है। तेजस्वी ने आरोप लगाया, “जिस वक्त हादसा हुआ उस समय बीजेपी नेता मनोज बैठा भी वाहन में मौजूद थे। लेकिन सत्ता के नशे में चूर बीजेपी-जेडीयू सरकार अपने नेता को बचाने में जुटी है।” उन्होंने कहा, “हादसे के 30 घंटे बाद भी बच्चों को कुचलने वाला सुशील मोदी का खासम खास नेता अभी भी फरार है। उसका नशा उतरने का इंतजार किया जा रहा है।”
Published: 26 Feb 2018, 3:54 PM IST
हादसे में पार्टी नेता का नाम आने के बाद बिहार बीजेपी ने मनोज बैठा के पार्टी पदाधिकारी होने से इंकार किया है। जिसके जवाब में आरजेडी ने बैठा की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें जारी की हैं।
Published: 26 Feb 2018, 3:54 PM IST
वहीं हादसे में बीजेपी नेता का नाम आने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशिल मोदी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मैंने मुजफ्फरपुर के एसपी से कहा है कि मनोज बैठा पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए। मासूमों की जान लेनेवालों पर कोई रहम नहीं होनी चाहिये।”
Published: 26 Feb 2018, 3:54 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Feb 2018, 3:54 PM IST