मोदी सरकार के आज आठ साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर जहां बीजेपी जश्न मना रही है, वही विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने उनके आठ साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल करार दिया है और कई सवाल पूछे हैं।
कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सरकार को बने 8 साल हो चुके हैं और सभी मोर्चों पर लगातार आठ साल खराब शासन रहा है। बीजेपी के सत्ता में आने के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद, बीजेपी सरकार ने लोगों पर तेल और गैस की बढ़ती कीमतों का बोझ डाला। नोटबंदी से लेकर जीएसटी के खराब क्रियान्वयन तक की दोषपूर्ण नीतियों ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। यहां तक कि जब भारत 40 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर का सामना कर रहा है, विदेशी कंपनियां भारत छोड़ रही हैं। रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर है और महंगाई लगातार बढ़ रही है। भूख सूचकांक पर भारत की रैंकिंग गिर रही है, बीजेपी किसानों पर हमला कर रही है - बीजेपी ने अभी भी यह नहीं बताया है कि वो किसान विरोधी कानूनों को बिना परामर्श या विचार-विमर्श के क्यों लाई (और फिर रद्द) किया।
Published: undefined
कांग्रेस ने आगे कहा कि बीजेपी ने न केवल कोरोना महामारी के बारे में कांग्रेस पार्टी की चेतावनियों को नजरअंदाज किया, बल्कि इसने भारतीयों को अनियोजित लॉकडाउन और प्रवासी संकट से और पीड़ा दी। लगातार चेतावनियों के बावजूद, जब कोविड की दूसरी घातक लहर के बीच ऑक्सीजन की कमी थी, तब बीजेपी गायब थी।
कांग्रेस ने आगे कहा कि चीनी अतिक्रमण पर प्रधानमंत्री ने चीन का नाम तक नहीं लिया। पुलवामा हमले और कई अन्य हमलों के अपराधियों को लाने के बजाय, बीजेपी सरकार ने देश के विपक्षी नेताओं, न्यायपालिका और यहां तक कि सैन्य नेतृत्व पर जासूसी करने के लिए अवैध रूप से पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा न केवल बढ़ रही है बल्कि बीजेपी के समर्थकों द्वारा की जा रही है।
Published: undefined
कांग्रेस ने आगे कहा कि ये बीजेपी सरकार की कुछ ही नाकामियां हैं, अपने पूरे कार्यकाल ने भाजपा ने भारत को सभी मोर्चों पर कमजोर कर दिया है।
Published: undefined
कांग्रेस ने कई ग्राफिक्स को ट्वीट करके मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने मोदी सरकार में आम जनता की पीड़ा को दिखाया है। कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि 8 साल ने देश की कंपनियों का बुरा हाल किया है। 'गब्बर सिंह टैक्स' ने देशी कंपनियों को तबाह करने का काम किया और विदेशी कंपनियों को देश छोड़ने पर मजबूर किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined