लोकसभा में आज (बुधवार को) राफेल सौदे को लेकर चर्चा के दौरान तीखी नोंक-झोंक और आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला। सरकार ने राफैल सौदे से जुड़े हर मामले को सुरक्षा का मुद्दा बताते हुए सौदे की कोई भी जानकारी देने से कतरा रही है, तो कांग्रेस की अगुवाई में संयुक्त विपक्ष राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रहा है।
चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने एचएएल के हाथ से डील छीनकर युवाओं के हाथ से रोजगार छीन लिया।
उन्होंने कहा कि, “पिछली बार प्रधानमंत्री मेरे भाषण के बाद बोले, मगर राफेल के मुद्दे से बचते दिखे। देश की मोदी सरकार ने देश के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है।“
Published: 02 Jan 2019, 4:39 PM IST
राहुल गांधी के भाषण की मुख्य बातें ये रहीं:
Published: 02 Jan 2019, 4:39 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Jan 2019, 4:39 PM IST