अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा है कि ब्राजील के तारौआका से 123 किमी उत्तर-पश्चिम में इपिक्सुना- इपिक्सुना के पास 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार, साढ़े नौ बजे इस क्षेत्र में आए भूकंप का केंद्र 7.32 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 71.51 डिग्री पश्चिम देशांतर पर था। इसकी गहराई 628.8 किमी थी। अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
Published: undefined
इपिक्सुना ब्राजील के अमेज़ॅनस राज्य में स्थित एक नगर पालिका है। इसकी जनसंख्या 30,436 (2020) थी और इसका क्षेत्रफल 13,566 वर्ग किमी है। क्रुज़ेइरो डो सुल एक नगर पालिका है जो ब्राजीलियाई राज्य एकर के पश्चिम में जुरुआ नदी पर स्थित है। यह एकर का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, और पेरू की सीमा से बहुत दूर नहीं है।भूकंप का केंद्र अमेज़ॅनस के सुदूर हिस्से में है और इसके विनाशकारी प्रभाव की उम्मीद नहीं है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined