मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में बाढ़ में डूबी एक कोयला खदान में असम और त्रिपुरा के कम से कम छह खनिकों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, फंसे मजदूरों के बचने की संभावना बेहद कम है। शिलॉन्ग में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल से मदद मांगी है, जो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खनिकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनमें से पांच असम के हैं और एक त्रिपुरा का है।
Published: 31 May 2021, 11:16 PM IST
पुलिस ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि अचानक हुए विस्फोट के कारण उमलेंग एलाका सुतंगा में खदान में अचानक पानी आने लगा, जिससे कुछ ही देर में खदान में पानी भर गया और वहां मौजूज खनिक उसमें फंस गए। इलाके में बारिश के कारण तलाशी अभियान भी बाधित है।
पुलिस अब खदान के मालिक और मजदूरों के सरदार की तलाश कर रही है।
Published: 31 May 2021, 11:16 PM IST
कछार के पुलिस अधीक्षक निंबालकर वैभव चंद्रकांत ने कहा कि उन्हें खदान में फंसे असम के कुछ मजदूरों के बारे में सूचना मिली है। उन्होंने मीडिया से कहा, "हमने पूर्वी जयंतिया हिल्स के पुलिस अधीक्षक के साथ सूचना साझा की है। हमें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।"
Published: 31 May 2021, 11:16 PM IST
बता दें कि इससे पहले इसी साल 21 जनवरी को पूर्वी जयंतिया पहाड़ियों में स्थित एक कोयला खदान के अंदर हुए हादसे में वहां काम कर रहे दक्षिणी असम के करीमगंज जिले के रहने वाले कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद एक बार फिर यहां बड़ा हादसा होने की आशंका है।
Published: 31 May 2021, 11:16 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 May 2021, 11:16 PM IST