हालात

दिल्ली में 56 घंटे का लॉकडाउन शुरू, सड़कों पर उतरी पुलिस, जानें किन्हें रहेगी छूट

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस दौरान बेवजह घर से निकलने वालों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही में लगे लोगों को कठिनाई ना हो, इसके लिए एक कोविड हेल्पलाइन नंबर- 01123469900 शुरू किया है।

फोटोः ANI
फोटोः ANI 

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कहर के बीच 56 घंटे का 'वीकेंड कर्फ्यू' शुरू हो चुका है। कोरोना वायरस की चेन को ब्रेक करने के लिए आज रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक राजधानी में सख्त कर्फ्यू रहेगा। हालांकि, इस कर्फ्यू के दौरान सभी जरूरी सेवाओं और आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को छूट रहेगी।

Published: 17 Apr 2021, 12:09 AM IST

दिल्ली में 56 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सबी ऑफिस, बाजार, दुकान बंद रहेंगे। कर्फ्यू में शॉपिंग मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, पार्क समेत तमाम चीजें बंद रहेंगी। लोगों की बेवजह आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। हालांकि, इस दौरान दिल्ली मेट्रो, बस, ऑटो और टैक्सी जैसे सार्वजनिक परिवहन चलेंगे, लेकिन उनमें केवल छूट वालों को ही सफर की अनुमति होगी।

Published: 17 Apr 2021, 12:09 AM IST

वीकेंड कर्फ्यू को लेकर दिल्ली पुलिस ने पूख्ता तैयारी की है। कर्फ्यू शुरू होते ही पूरी दिल्ली में पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है। गुरुग्राम के पास हरियाणा से लगने वाली सीमाओं को सील कर जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि बेवजह घर से निकलने वालों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करने वालों के लिए एक कोविड हेल्पलाइन नंबर- 01123469900 शुरू किया है।

Published: 17 Apr 2021, 12:09 AM IST

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को कोरोना ने दिल्ली में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 19,486 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 141 लोगों की मौत हो गई है।

Published: 17 Apr 2021, 12:09 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 17 Apr 2021, 12:09 AM IST