हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है। उससे पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने आज बताया कि राज्य में कुल 55,92,828 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 67,559 सेवा मतदाता और 22 एनआरआई शामिल हैं।
Published: undefined
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल मतदाताओं में 27,37,845 महिलाएं, 28,54,945 पुरुष और 38 थर्ड जेंडर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रति मतदान केंद्र पर औसत मतदाता 701 हैं। इसके अलावा, 18-19 वर्ष की आयु के बीच 1.93 लाख नए मतदाताओं को जोड़ा गया है, जो पहली बार वोट डालेंगे।
Published: undefined
सीईओ ने कहा कि चुनाव आयोग के निरंतर प्रयासों के कारण हिमाचल प्रदेश में 500 नए पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) मतदाताओं को फोटो मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जोड़ा गया है, जिससे राज्य में विकलांग मतदाताओं की संख्या 56,501 हो गई है।
Published: undefined
गौरतलब है कि 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव एक चरण में 12 नवंबर को होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार 17 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। वहीं, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। नामांकन की जांच 27 अक्टूबर तक होगी। उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। उसके बाद 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined