झारखंड के सरायकेला में पुलिस की गाड़ी पर नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक झारखंड के सरायकेला में बाइक सवार हमलावरों ने पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पेट्रोलिंग कर रही गाड़ी में 6 पुलिसकर्मी सवार थे। जिसमें पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए, लेकिन एक बचने में कामयाब रहा।
Published: undefined
घटना तिरूलडीह थानाक्षेत्र की बताई जा रही है। शहीद पुलिसकर्मियों में दो एएसआई और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। घटना के बाद नक्सली पुलिस के हथियार भी लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम कुकड़ू नाम के जगह पर साप्ताहिक बाजार में गश्ती कर के लौट रही थी। तभी घाल लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर गोलियों की बौछार कर दी। जिसमें पांच पुलिसवालों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की थी, जिसमें कुछ नक्सलियों को भी गोली लगने की खबर है।
Published: undefined
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। दुख की इस घड़ी में समस्त झारखंडवासी और सरकार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हैं।
बताया जा रहा है कि इस घटना में दो एएसआई समेत 3 कांस्टेबल भी शहीद हुए हैं। हमले के वक्त पुलिस वाहन पर कुल 6 पुलिसकर्मी सवार थे। ड्राइवर को छोड़कर सभी शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि तकरीबन दो दर्जन नक्सलियों ने हमले को अंजाम दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined