हालात

बिहार के भागलपुर में दर्दनाक हादसा, 100 लोगों को ले जा रही नाव गंगा में पलटी, 5 की मौत, कई की तलाश जारी

इस दर्दनाक हादसे को देख घाट पर मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगाकर लोगों को बचाने का काम शुरू किया, जिसमें करीब 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अब भी बहुत सारे लोग लापता बताए जा रहे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में दर्दनाक नाव हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। दुर्घटना के बाद कई लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है। हादसे के बाद राहत और बचाव का काम जारी है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी कैंप कर रहे हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

Published: undefined

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा भागलपुर के नवगछिया में गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा इलाके में हुई है। लोगों ने बताया कि करारी गांव से कई लोग नाव से गंगा पार अपने खेतों में मकई बोने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि नाव में लगभग 100 लोग सवार थे। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इसके अलावा नाव पर कई बाइक और साइकिलें भी लदी हुई थीं।

Published: undefined

हादसे के बाद नदी से तैरकर बाहर निकले लोगों ने बताया कि जैसे ही नाव बीच में पहुंची तो भंवर में फंस गई और अचानक से पलट गई। कई लोग जो तैरना जानते थे, वे तैरकर नदी किनारे पहुंच गए। इसके बाद घाट पर मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगाकर लोगों को बचाने का काम शुरू किया, जिसमें करीब 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अब भी बहुत सारे लोग लापता बताए जा रहे हैं। नाव पर सवार ज्यादातर लोग मजदूर थे।

Published: undefined

इस घटना की पुष्टि करते हुए गोपालपुर के थाना प्रभारी मणि पासवान ने बताया कि तिनटंगा करारी गांव से मजदूर और किसान गंगा पार दियारा स्थित अपने खेतों में काम करने के लिए एक नाव पर सवार होकर निकले थे, तभी तीनटंगा घाट से आगे कुछ दूरी पर नाव तेज धारा में डूब गई। उन्होंने बताया कि नाव में करीब 50 से 60 लोग सवार थे। घटना के बाद अधिकांश लोग तैरकर सुरक्षित निकल आए, लेकिन अभी भी 7 से 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक महिला का शव बरामद किया गया है और अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined