तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार को बस खाई में गिरने से उसमें सवार 45 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस कोंडागट्टू पर्वत पर स्थित हनुमान मंदिर से लौट रही थी कि कोंडागट्टू घाट रोड पर हादसे का शिकार हो गई।
मरने वालों में 20 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
Published: undefined
जगतियाल की पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा ने इस हादसे में 45 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “अभी तक 45 लोगों की मौत हुई है। घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य जारी है।”
Published: undefined
राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जगतियाल के डीएम शरत ने बताया, “हादसे में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए है, उन्हें कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस दुर्घटना में मरने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
कांग्रेस संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने तेलंगाना में हुए बस हादसे पर दुख जताया है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, बस कोंडागट्टू के हनुमान मंदिर से जगतियाल जा रही थी। सड़क पर ढलान थी। इस दौरान बस का ब्रेक फेल हो गया और बस घाटी में गिर गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined