दिल्ली में सोमवार को पुरानी सब्जी मंडी इलाके में बहुमंजिला इमारत के गिरने के बाद बने खौफ से लोग अभी निकल भी नहीं पाए थे कि मंगलवार रात सीता राम बाजार में चार मंजिला इमारत ढह गई। दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो मलबा हटाने काम कर रही हैं। फिलहाल इस हादसे में अभी तक किसी से हताहत होने की खबर नहीं है।
Published: undefined
दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 8 बजकर 20 मिनट पर विभाग को सूचना प्राप्त हुई कि सीता राम बाजार में 4 मंजिला एक पुराना मकान गिरा है, जिसके बाद तुरंत मौके पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचना शुरू किया। मलबा हटाया जा रहा है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Published: undefined
जानकरी के अनुसार, यह घर काफी पुराना बताया जा रहा है। लोगों ने बताया कि घर कई समय से बंद पड़ा हुआ था इसलिए जिस वक्त यह इमारत गिरी उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। यही कारण है कि इतने बड़े हादसे के बावजूद इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
Published: undefined
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में इमारत गिरने की दो दिनों में यह लगातार दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को उत्तरी नगर निगम क्षेत्र के अधीन आने वाली पुरानी सब्जी मंडी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें 2 मासूम बच्चों की दबने से मौत हो गई। हादसे में एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined