हालात

उत्तर प्रदेश में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 35 लोगों की मौत, कई घायल, कई जगह मकान गिरे

उत्तर प्रदेश में रविवार शाम तेज आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने से अलग-अलग इलाकों में 35 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा प्रभावित बुंदेलखंड इलाका रहा, जहां 13 लोगों की मौत की सूचना है। इसके अलावा कानपुर शहर के घाटमपुर और फतेहपुर जिले में भी 7-7  लोगों की मौत की खबर है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में रविवार शाम मॉनसून की बारिश के दौरान कई इलाकों में आकाशीय बिजली ने कोहराम मचाया। राज्य के कई इलाकों में 24 लोगों की जान चली गई। कानपुर शहर के घाटमपुर क्षेत्र और फतेहपुर में सात-सात लोगों की जान गई, जबकि कानपुर देहात में एक किशोरी की मौत हो गई। इसके अलावा धान की रोपाई कर रहीं चार युवतियां भी झुलस गईं।

Published: undefined

जानकारी के मुताबिक कानपुर शहर के घाटमपुर तहसील क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद बारिश के दौरान बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर चार महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बिजली की चपेट में आए लोगों में खेतों में काम कर रहे थे।

Published: undefined

इसके अलावा कानपुर देहात के गजनेर इलाके में बिजली गिरने से 15 साल की एक किशोरी की मौत हो गई। इसी इलाके में धान की रोपाई कर रहीं चार महिलाएं भी बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं। इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है। उधर, बुंदेलखंड के हमीरपुर में भी दोपहर बाद बारिश के साथ बिजली गिरने से खेतों में काम कर रहे तीन किसानों की जान चली गई, जबकि 16 मवेशी भी चपेट में आकर मर गए।

Published: undefined

जालौन जिले में बिजली गिरने से दो किसान, एक मजदूर और एक महिला की मौत हो गई। चित्रकूट जिले के राजापुर व पहाड़ी क्षेत्र में देर शाम बारिश के बाद अचानक बिजली गिरने से सुरवल गांव में आठ साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बारह साल का लड़का और उसका पिता झुलस गया। बांदा में बारिश संग बिजली गिरने से मरका थाना क्षेत्र में किसान की मौत हो गई। वहीं मध्य उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भी दोपहर बाद बारिश के साथ बिजली गिरने से एक दादा-पोते समेत सात लोगों की जान चली गई, जबकि चार लोग झुलस गए।

Published: undefined

इसके अलावा झांसी, जालौन और चित्रकूट जिलों में भी कई लोगों के आकाशीय बिजवी की चपेट में आने की खबर है। इन जिलों में कुछ लोगों की मौत मकान गिरने से भी हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया