गुजरात के मोरबी जिले में मच्छु नदी पर बने एक केबल ब्रिज के टूटने से सैंकड़ों लोग नदी में गिर गए। हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत हुई है, जिसकी पुष्टि मंत्री ब्रजेश मेरजा ने कर दी है। वहीं नदी में गिरे बाकी लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है। खबरों के अनुसार 150 से भी ज्यादा लोग केबल ब्रिज के टूटने से नदी में गिरे थे। हादसे में 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है।
Published: 30 Oct 2022, 9:38 PM IST
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हहादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। पटेल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम पटल ने कहा कि मैं आज अपने आगे के सभी कार्यक्रम रद्द करके मोरबी के लिए रवाना हो रहा हूं। स्थिति की प्रत्यक्ष निगरानी और व्यक्तिगत रूप से साइट पर पहुंचकर आवश्यक समन्वय प्राप्त किया जाएगा।
Published: 30 Oct 2022, 9:38 PM IST
वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद गुजरात के पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि मोरबी केबल ब्रिज हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 60 हो गई है। उन्होंने कहा कि मोरबी में हुए हादसे से हम वास्तव में दुखी हैं। पीएम मोदी ने मुझे स्थिति के बारे में पूछने के लिए फोन किया और गुजरात के सीएम भी जायजा ले रहे हैं। स्थानीय नेता भी घायल लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं।
Published: 30 Oct 2022, 9:38 PM IST
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। वहीं एनडीआरएफ की टीम भ पहुंच रही है। एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि गुजरात के मोरबी शहर में एक केबल पुल गिरने के बाद कई लोगों के मच्छू नदी में गिर जाने की सूचना मिलने के फौरन बाद बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमों- गांधीनगर से दो और बड़ौदा से एक को रवाना कर दिया गया है।
Published: 30 Oct 2022, 9:38 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Oct 2022, 9:38 PM IST