देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 30वीं पुण्यतिथि है। इस मौके राजीव गांधी को कई बड़ी हस्तियों ने याद किया और श्रद्धंजलि दी। इस मौके पर राहुल गांधी ने दिल्ली में वीर भूमि समाधि स्थल पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Published: undefined
समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपने पिता को याद किया। उन्होंने लिखा, “सत्य, करुणा, प्रगति।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन तीन शब्दों के जरिए राजीव गांधी को याद किया।
Published: undefined
राजीव गांधी की हत्या को आज 30 साल पूरे हो गए। तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमला ने वम विस्फोट कर उनकी जान ले ली थी। वे वहां जब वो एक चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे थे। 21 मई 1991 को रात तकरीबन 10 बजकर 15 मिनट पर राजीव गांधी रैली स्थल पर पहुंचे। वे कार की अगली सीट पर बैठे थे और उन्होंने उतरते ही सबका अभिवादन किया। मंच की ओर बढ़ते हुए एक महिला आत्मघाती हमलावर धनु ने उन्हें माला पहनानी चाही, तो सब इंस्पेक्टर अनुसुइया ने उसे रोक दिया। हालांकि राजीव गांधी के कहने पर उसे माला पहनाने के लिए आने दिया गया। धनु ने उन्हें माला पहनाई और जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए नीचे झुकी, उसने अपने कमर से बंधे बम का बटन दबा दिया। एक जोरदार धमाका हुआ और फिर सबकुछ सुन्न हो गया। इस धमाके ने राजीव गांधी की जान ले ली।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined