हालात

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर, टॉप कमांडर भी मारा गया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

मंगलवार को सुरक्षा बलों को मांड इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। उसी आधार पर सुरक्षा बल सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान उनका नक्सलियों से सामना हो गया। दोनों ओर से गोलीबारी हुई और इसमें 29 नक्सली मारे गए। साथ ही तीन पुलिस जवान भी घायल हुए हैं।

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर, टॉप कमांडर भी मारा गया
छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर, टॉप कमांडर भी मारा गया फोटोः सोशल मीडिया

छत्तीसगढ़ के कांकेर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार की दोपहर के बाद कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 29 नक्सली मारे गए हैं। बीएसएफ ने अब तक 29 नक्सलियों के शव बरामद किये हैं।

Published: undefined

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी. ने संवाददाताओं को बताया कि छोटा बेठिया थाना क्षेत्र के मांड इलाके में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 29 माओवादी मारे गए हैं। साथ ही कई एके 47 और मशीन गन सहित बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Published: undefined

बताया गया है कि मंगलवार को सुरक्षा बलों को मांड इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसी आधार पर सुरक्षा बल सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान उनका नक्सलियों से सामना हो गया। दोनों ओर से गोलीबारी हुई और इसमें 29 नक्सली मारे गए। साथ ही तीन पुलिस जवान भी घायल हुए हैं।

Published: undefined

राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया गया है। मैं सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई देना चाहता हूं। हम सभी सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमें मार्गदर्शन दे रहे हैं। जो भी जरूरी होगा वो किया जाएगा...कोई ढिलाई नहीं होगी...आने वाले समय में नक्सल मुक्त बस्तर के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। सरकार बातचीत के लिए तैयार है। बातचीत और चर्चा से समाधान निकलना चाहिए और बस्तर में शांति होनी चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined