हालात

यूपी: योगी राज में मरीज बेहाल, सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में डॉक्टर की गैरहाजिरी से मरीज ने तोड़ा दम

सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में जिस वक्त लड़की मौत हुई उस वक्त इलाके के बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। लड़की की मौत की सूचना मिलने के बाद वे परिजनों से मिले और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में डॉक्टर की गैरहाजिरी की वजह से मरीज ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में मरीजों का बुरा हाल है। राज्य में सरकारी अस्पतालों और उसमें काम कर रहे डॉक्टरों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला सिद्धार्थनगर के जिला अस्पताल में सामने आया। यहां एक 20 साल की लड़की की मौत दवा की कमी और डॉक्टर की गैरहाजिरी की वजह से हो गई है। बताया जा रहा है कि जो दवा लड़की को दी जानी थी वह अस्पताल में उपलब्ध नहीं थी। साथ ही जिस डॉक्टर को लड़की को देखना था, वह भी गैरहाजिर थे। ऐसे में लड़की की अस्पताल में मौत हो गई।

Published: 20 May 2018, 9:46 AM IST

हैरानी की बात है यह कि लड़की मौत उस वक्त हुई जब अस्पताल में खुद इलाके के बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल मौजूद थे, वे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मामला सामने आने के बाद सांसद जगदंबिका पाल सामने आए। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published: 20 May 2018, 9:46 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 May 2018, 9:46 AM IST