हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चलती बस में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 लोगों की घायल होने की खबर है। पुलिस ने बताया कि यह घटना कुरुक्षेत्र के पिपली इलाके में हुई है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि एक निजी टूरिस्ट बस दिल्ली से जम्मू जा रही थी। तभी डिवाइडर से टकरा गई और पलटने से उसमें आग लग गई। इस हादसे के बाद चंद मिनटों में बस धू-धू कर जलने लगी। बस में लगी आग से अफरा तफरी का माहौल मच गया। इस भीषण आग के चलते दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से ज्यादा लोग झूलस गए। हादसे में जख्मी सभी यात्रियों को इलाज के लिए कुरुक्षेत्र के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इनमें चार यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 55 लोग सवार थे।
Published: undefined
सदर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि बस में करीब 50 से 55 यात्री मौजूद थे, जिनमें से चार की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है जबकि 14 सवारियां सिविल अस्पाल में दाखिल हैं। बस यूपी की टूरिस्ट बस है जिसका नंबर यूपी 17 एटी 4406 है।
Published: undefined
पुलिस ने आगे बताया कि ड्राइवर को नींद आने के कारण बस डिवाइडर से टकराई थी। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने भी घटना की सूचना मिलते ही मौके मुआयना किया और सिविल अस्पताल में सवारियों से घटना की जानकारी ली।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined