बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस और डकैत गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार और बम सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में और डकैत घायल हुए है, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
Published: undefined
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि पुरनहिया गांव के पास 20 से 25 की संख्या में डकैतों का एक गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए है। इसी सूचना के आधार पर कई थानों की पुलिस की एक टीम बनाई गई।
पुलिस जैसे ही चिन्हित स्थान पर पहुंच कर डकैतों को घेरने लगी, डकैतों ने पुलिस को देखकर गोलीबारी शुरू कर दिया और बम से भी हमला बोला। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई शुरू कर दी।
Published: undefined
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्र ने सोमवार को बताया कि इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है। उन्होंने बताया कि जवाबी कारवाई में पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हुई है।
पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद डकैत अंधेर का फायदा उठाकर फरार हो गए। मिश्र ने बताया कि घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार, बम, धारदार वस्तु, बम बनाने के सामान सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए है। घटनास्थल से कुछ आगे तक खून के धब्बे पड़े हैं, जिससे आशंका है कि कुछ और डकैतों को गोली लगी है, जिसे उसके साथी लेकर भाग गए हैं।
उन्होंने बताया कि मारे गए डकैतों को पहचान की कोशिश की जा रही है तथा आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined