भारत में शनिवार की सुबह कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई। दिन भर चले टीकाकरण के बाद शाम में स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पहले दिन देश भर में 1.91 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। हालांकि सरकार का वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन 3 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। इस हिसाब से सरकार पहले दिन का टारगेट पूरा करने में कामयाब नहीं रही।
Published: 16 Jan 2021, 11:58 PM IST
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में आज कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 3,351 सेंटर बनाए गए थे, जहां 16,755 स्वास्थ्यकर्मियों की की ड्यूटी लगाई गई। मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 1.91 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाया गया और टीकाकरण के बाद अब तक अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है।
Published: 16 Jan 2021, 11:58 PM IST
हालांकि, देर शाम दिल्ली सरकार ने बयान जारी कर बताया कि दिल्ली में कुल 52 लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद प्रतिकुल प्रभाव देखने को मिला। इनमें से एक शख्स में साइड इफेक्ट की गंभीरता को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वहीं दिल्ली एम्स में एक सुरक्षा गार्ड को टीका लेने के बाद एलर्जी की शिकायत पर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। दिल्ली के बाद तेलंगाना से भी कोरोना वैक्सीन लेने के बाद 11 लोगों में साइड इफेक्ट की खबर है। इन सब पर निगरानी रखी जा रही है।
Published: 16 Jan 2021, 11:58 PM IST
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने 18 जनवरी तक कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को रोक दिया है। हालांकि, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कोरोना ऐप (को-विन) के साथ तकनीकी दिक्कतों के कारण पूरे महाराष्ट्र में 18 जनवरी तक कोरोना टीकाकरण अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है।
Published: 16 Jan 2021, 11:58 PM IST
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ने कहा कि पहले दिन टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक लाभार्थियों को टीका लगाया गया, उसके बाद बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में सबसे अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई। दिल्ली में पहले दिन 3,403 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। केंद्र ने माना कि कुछ सेंटर पर कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (को-विन) एप्लिकेशन के साथ दिक्कत हुई।
Published: 16 Jan 2021, 11:58 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Jan 2021, 11:58 PM IST