पंजाब के गुरदासपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में कई लोगों की जान चली गई है। इस हादसे में करीब 18 लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। धमाके के बाद पाटाखा फैक्ट्री की 2 इमारतों में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना गुरदासपुर के बटाला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुई है। यह हादसा दोपहर के करीब चार बजे हुआ।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर खौफ में आ गए। आसपास के इलाकों में भी इमारतों को धमाके से नुकसान की खबर है। घटना की सूचना पर प्रशासन और पुलिस के जवान बड़ी तादाद में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। दमकल विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव का काम शुरू कर दिया है। फंसे हुए लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
Published: undefined
धमाके की वजह से भारी धुंआ होने के कारण इमारतों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मुश्किल आ रही है। है। अभी हादसे की वजहों के बारे में पता नहीं चल पाया है। अभी ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फैक्ट्री वैध थी या नहीं। शुरुआती तौर पर फैक्ट्री में सुरक्षा के मानकों लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन ये अभी हादसे की जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined