हालात

गुजरात में MP के 15 आदिवासी युवकों की बर्बर पिटाई, कमलनाथ ने उठाए सवाल, अस्मिता पर हमला करार दिया

कमलनाथ ने कहा कि असल में शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज को इतना कमजोर कर दिया है कि हर किसी को लगता है कि वह मध्य प्रदेश के आदिवासी पर अत्याचार कर सकता है और उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।

गुजरात में MP के 15 आदिवासी युवकों की बर्बर पिटाई, कमलनाथ ने अस्मिता पर हमला करार दिया
गुजरात में MP के 15 आदिवासी युवकों की बर्बर पिटाई, कमलनाथ ने अस्मिता पर हमला करार दिया फोटोः IANS

गुजरात के राजकोट में एक कंपनी संचालक द्वारा चोरी का आरोप लगाकर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के 15 आदिवासी युवकों की बर्बर पिटाई करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इसे आदिवासियों की अस्मिता पर हमला करार देते हुए बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया है।

गुजरात से अनूपपुर पहुंचे आदिवासी युवकों ने बताया कि राजकोट में जिस कंपनी में वे काम करते थे, उसके मालिक ने चोरी का इल्जाम लगाकर उनकी बेरहमी से पिटाई की। इन्हें बंधक बनाकर रखा गया। इस घटना में चार युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। आदिवासी युवकों पर दबाव बनाने के लिए कंपनी ने उनके आधार कार्ड और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए।

Published: undefined

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के अनूपपुर जिले के 15 आदिवासी युवकों को गुजरात के राजकोट में प्रताड़ित कर यातनाएं दिए जाने का मामला सामने आया है। यह भी जानकारी मिली है कि गुजरात पुलिस ने आदिवासी युवकों को पीटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय दबाव बनाकर दोनों पक्षों में राजीनामा करा दिया। जहां आदिवासी समुदाय को न्याय मिलना चाहिए था, वहां पुलिस, पैसा और प्रशासन का इस्तेमाल करके जबरन का राजीनामा कराया गया।

Published: undefined

कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जानना चाहता हूं कि इन आदिवासी युवकों के साथ किए गए इस बेरहमीपूर्ण व्यवहार पर क्या उन्होंने अब तक कोई कार्यवाही की है? असल में शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज को इतना कमजोर कर दिया है कि हर किसी को लगता है कि वह मध्य प्रदेश के आदिवासी पर अत्याचार कर सकता है और उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।

Published: undefined

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दूसरे राज्य में मध्य प्रदेश के आदिवासी नौजवानों पर हुई यह क्रूरता मध्य प्रदेश की आदिवासी अस्मिता पर हमला है। कमलनाथ ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह आदिवासी विरोधी रवैया छोड़े और आदिवासी समाज को उचित सम्मान दें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined