हालात

कोरोना का कहर! IIT जोधपुर में 14 छात्र संक्रमित, अब तक 65 छात्र हुए पॉजिटिव

जोधपुर की डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आईआईटी जोधपुर में 14 और छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी छात्रों को कैंपस के सुपर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना वायरस का लागातार प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना की चपेट में शिक्षण संस्थान भी आ गए हैं। राजस्थान में आईआईटी जोधपुर के 14 और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव सभी छात्रों को आईआईटी के सुपर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। इसके साथ ही अब तक आईआईटी जोधपुर के कुल 65 छात्र कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

जोधपुर की डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आईआईटी जोधपुर में 14 और छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी छात्रों को कैंपस के सुपर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।

Published: undefined

इससे पहले आईआईटी भुवनेश्वर में भी 28 मार्च को 10 छात्रों की कोरोना संक्रमित पाए गए थे। आईआईटी अहमदाबाद और आईआईटी मद्रस के भी अब तक कई छात्र संक्रमित हो चुके है। कोरोना आईआईटी के अलावा स्कूलों और कॉलेजों में भी फैल चुका है। अभी एक दिन पहले ही कर्नाटक के एक स्कूल में 26 छात्र कोरोना पाए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज के भी 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कश्मीर में भी 36 बच्चे संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद 6 स्कूलों को बंद कर दिया गया।

Published: undefined

राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमण के इस साल के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। प्रदेश में 1675 केस दर्ज किए गए, जिसमें जयपुर में 367 मामले सामने आए। इसके अलावा तीन लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 11738 तक पहुंच गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined