हालात

इंदौर में बेसमेंट में चल रहे 13 अध्ययन संस्थान सील, दिल्ली की घटना के बाद जागा प्रशासन

शहर के एक पुस्तकालय को सील किए जाने के दौरान सिविल सेवा अभ्यर्थी शुभम ने कहा,‘‘दिल्ली की घटना में तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद ही सरकार क्यों जागी? यह रवैया सरकार की लापरवाही दर्शाता है।"

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर  

इंदौर में प्रशासन ने तलघर (बेसमेंट) में चल रहे 13 अध्ययन संस्थानों को सुरक्षा इंतजामों के कथित अभाव के चलते मंगलवार को सील कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के तलघर में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की मौत के मद्देनजर इंदौर के अध्ययन संस्थानों की जांच शुरू की गई है।

Published: undefined

अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घनश्याम धनगर ने बताया,‘‘हमने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए शहर के 13 ऐसे अध्ययन संस्थानों को सील कर दिया है जो तलघर में चल रहे थे। इनमें कोचिंग संस्थान और पुस्तकालय शामिल हैं।"

उन्होंने बताया कि सील किए गए अधिकतर अध्ययन संस्थानों में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता था और वहां आग से बचाव के उपकरण भी नहीं लगाए गए थे।

Published: undefined

धनगर ने बताया,‘‘इनमें से चार अध्ययन संस्थान तो ऐसे थे जिनकी दीवारों से लेकर छत तक प्लाईवुड की बनी थी। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से यह ढांचा बेहद खतरनाक है।’’

उन्होंने बताया कि उचित सुरक्षा इंतजामों के बिना चलाए जा रहे अध्ययन संस्थानों के संचालकों पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश के साथ जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Published: undefined

शहर के एक पुस्तकालय को सील किये जाने के दौरान सिविल सेवा अभ्यर्थी शुभम ने कहा,‘‘दिल्ली की घटना में तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद ही सरकार क्यों जागी? यह रवैया सरकार की लापरवाही दर्शाता है। अधिकारियों को अध्ययन संस्थानों का नियमित निरीक्षण करना चाहिए।"

दिल्ली के ‘ओल्ड’ राजेंद्र नगर इलाके में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के तलघर में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की डूबकर मौत हो गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined