हालात

उत्तराखंड त्रासदी : और 12 शव बरामद, अब तक 50 मौतों की पुष्टि, 154 अब भी लापता

उत्तराखंड के तबाही वाले इलाकों से 12 और शवों बरामद हुए हैं, इसके साथ ही इस आपदा में अब तक 50 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्रशासन का कहना है कि अभी भी 154 लोग लापता हैं।

फोटो : आईएएनएस
फोटो : आईएएनएस 

उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्र में रविवार शाम तक अलग-अलग स्थानों से 12 लोगों के शव बरामद किए गए। तपोवन सुरंग में 5 शव और रैणी गांव में 7 शव बरामद किए गए। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि आपदा में लापता 206 लोगों में से अभी तक 50 लोगों के शव विभिन्न स्थानों से बरामद हुए हैं। साथ ही दो लोग पहले जिंदा मिले थे। अब भी 154 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। रैणी गांव और तपोवन सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन में और तेजी लाने को कहा गया है।

Published: undefined

रविवार को जिले में 2 पूर्ण शवों और 4 मानव अंगों का नियमानुसार 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि 8 मृतकों के परिजनों तथा चार घायलों को सहायता राशि और एक परिवार को गृह अनुदान राशि दी गई।

सुरंग में शव बरामद होने की सूचना पर जिलाधिकारी स्वाति और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने संबंधित अधिकारी के साथ सुरंग के भीतर चल रहे बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बरामद शवों को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए भेजने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारी रैणी पहुंचे, जहां उन्होंने बचाव कार्य का जायजा लिया। तपोवन बैराज परिसर में दोनों ओर पोकलैंड व जेसीबी मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। जबकि बाढ़ प्रभावित नदी किनारे में जिला प्रशासन के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम खोजबीन में लगी हुई है।

Published: undefined

रविवार को मिले शवों की शिनाख्त आलम सिंह पुत्र सुंदर सिंह, निवासी टिहरी गढ़वाल, अनिल पुत्र भगत निवासी कालसी देहरादून, जितेंद्र कुमार पुत्र देशराज निवासी जम्मू-कश्मीर, शेषनाथ पुत्र जयराम निवासी फरीदाबाद, जितेंद्र धनाई पुत्र मतवार सिंह निवासी टिहरी, सूरज ठाकुर पुत्र श्रीनिवास रामपुर कुशीनगर, जुगल किशोर पुत्र राम कुमार निवासी पंजाब, राकेश कपूर पुत्र रोहन राम निवासी हिमाचल प्रदेश, हरपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी चमोली, वेद प्रकाश पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गोरखपुर, धनुर्धारी पुत्र राम ललित सिंह निवासी गोरखपुर के रूप में की गई है।

जलस्तर बढ़ने के बाद यहां एक पूरी सुरंग मलबे से भर गई थी। अब इस सुरंग से करीब 136 मीटर तक मलबा निकाला जा चुका है। साथ ही यहां ड्रिलिंग भी शुरू कर दी गई है। एनटीपीसी ने कहा है कि करीब 10 से 12 घंटे में सुरंग के भीतर की वस्तुस्थिति का पता चल सकेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined