असम में यात्रियों से भरी एक ट्रेन के अंदर आईईडी विस्फोट हुआ है। यह धमाका कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुआ है। धमाके से ट्रेन में सफर कर रहे 11 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, इस धमाके से फिलहाल किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नही है।
घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को चलती ट्रेन में यह धमाका हुआ है। पुलिस के मुताबिक, घटना की जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि यह बम ब्लास्ट है या किसी और तरह का धमाका।
Published: 01 Dec 2018, 9:56 PM IST
इस बीच घटना के बारे में नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि असम में कामाख्या इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच में धमाका हुआ है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये किसी बम का धमाका था या शॉर्ट सर्किट से हुआ धमाका था।
Published: 01 Dec 2018, 9:56 PM IST
बताया जा रहा है कि यह धमाका हरिसिंगा स्टेशन से ट्रेन के छूटने के कुछ ही देर बाद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार की शाम को असम के उदालगुरी जिले में हरिसिंगा स्टेशन से खुली थी। ट्रेन के करीब तीन-चार किलोमीटर चलने के बाद ही एक कोच में ब्लास्ट हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह धमाका इंजन से चौथे कोच में हुआ है।
Published: 01 Dec 2018, 9:56 PM IST
घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें कोच की छत और सीटों पर धमाके का असर दिखाई दे रहा है। कोच की छत से लगे पंखों के आसपास धमाके के निशान दिखाई दे रहे हैं। धमाका से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और जो लोग घायल हुए हैं, उनकी हालत खतरे से बाहर है।
Published: 01 Dec 2018, 9:56 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 Dec 2018, 9:56 PM IST