आंध्र प्रदेश के हैदराबाद के एक घर में सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। बता दें, गाचीबोवली के नानकरामगुडा इलाके में मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर फटने से 11 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस के मुताबिक घर के किसी सदस्य से गैस खुली रह गई थी। रात में जब परिवार के किसी सदस्य ने लाइट का स्विच ऑन किया तो उससे धमाका हुआ। घायलों को सरकारी गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Published: undefined
विस्फोट के प्रभाव से दो मंजिला मकान का भूतल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आपदा मोचन बल के जवान और पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया। पीड़ित उत्तर भारत के निर्माण श्रमिक हैं।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, कर्मचारियों में से एक ने सुबह करीब 5 बजे लाइट ऑन की, जिससे एलपीजी रिसाव के कारण गैस की सघनता वाले कमरे में विस्फोट हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined