जलियांवाला बाग नरसंहार को 100 साल पूरे हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मौके पर पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे।
इसके अलावा भारत में ब्रिटिश हाईकमिश्नर डॉमिनिक एस्किथ ने भी श्रद्धांजलि दी। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पंजाब के राज्यपाल भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
Published: undefined
श्रद्धांजलि देने के लिए राहुल गांधी शुक्रवार की देर रात यहां पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद, उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ स्वर्ण मंदिर परिसर का दौरा किया, जहां उन्होंने मत्था भी टेका।
Published: undefined
बता दें कि 13 अप्रैल (शनिवार) को नरसंहार की 100वीं वर्षगांठ है, जिसमें ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों निहत्थे, निर्दोष भारतीयों पर गोलियां चलाईं, जो ब्रिटिश सरकार के दमनकारी रौलट अधिनियम के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे। बीते दिनों इस घटना को लेकर ब्रिटिश सरकार ने संसद में इस घटना पर खेद जताया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined