हालात

जम्मू-कश्मीर जा रही आर्मी ट्रेन से बीएसएफ के 10 जवान गायब, मुगलसराय में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज  

बीएसएफ के 10 जवानों के लापता होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। ये जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू-कश्मीर जा रहे थे, यात्रा के दौरान ही वर्धमान और धनबाद स्टेशन के बीच 10 जवान अचानक गायब हो गए। यूपी के मुगलसराय में जवानों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  जम्मू-कश्मीर जा रही आर्मी ट्रेन से बीएसएफ के 10 जवान गायब

आर्मी स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे बीएसएफ के 10 जवान बीच रास्ते से ही गायब हो गए हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स (बीएसएफ) के 10 जवान वर्धमान और धनबाद स्टेशन के बीच गायब हुए हैं। मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर इन जवानों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुगलसराय रेलवे थाना के सब इंस्पेक्टर जेके यादव ने बताया, जवानों के कमांडर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Published: undefined

मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार तीन बजे ट्रेन के पहुंचते ही अधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। रिपोर्टों के मुताबिक बीएसएफ के जवान वर्धवान और धनबाद स्टेशनों के बीच लापता हो गए। बीएसएफ के जवान बंगाल के मुर्शीदाबाद से 83वीं बीएन बटालियन के साथ आर्मी स्पेशल ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में वर्धवान और धनबाद स्टेशन पर ट्रेन रुकी थी। इन दोनों स्टेशनों से ट्रेन के छूटते ही जवानों की जब गिनती हुई तो इनमें दस गायब मिले। इसकी जानकारी तत्काल अधिकारियों को दी गई।

रिपोर्ट में बीएसएफ जवान प्रदीप सिंह के वर्धवान और शिव सिंह, कैलाश कुमार, दीपक कुमार, दीपक सिंह, अमित कुमार, चवन सिंह, अश्वनी कुमार, रोहित वर्मा और गोविंद कुमार के धनबाद स्टेशन से गायब होने की बात कही जा रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined