लोकसभा चुनाव 2019

ऐन चुनाव को मौके पर मुश्किल में पंजाब बीजेपी, सांपला-कविता खन्ना ने किया बगावत का ऐलान

पंजाब बीजेपी में बगावत के सुर अब मुखर होकर सामने आने लगे हैं। केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और गुरदासपुर से 4 बार सांसद रहे विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने पार्टी टिकट न मिलने पर खुलकर बीजेपी नेतृत्व की आलोचना की है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

बीजेपी ने पंजाब के दोआबा क्षेत्र के दलित नेता विजय सांपला को इस बार के चुनाव में दरकिनार कर दिया। बीजेपी ने उनकी जगह इस बार फगवाड़ा के विधायक और पूर्व आईएएस अधिकारी सोम प्रकाश को होशियारपुर से उम्मीदवार बनाया है। वहीं विनोद खन्ना की सीट गुरदासपुर से इस बार अभिनेता सन्नी देओल को मैदान में उतारा गया है। गुरदासपुर सीट से विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना टिकट की उम्मीद लगाए बैठी थीं।

Published: undefined

होशियारपुर से टिकट कटने के बाद विजय सांपला ने सोशल मीडिया पर अपनी हताशा जाहिर की। उन्होंने सीधे लिखा कि, “बीजेपी ने गऊ हत्या कर दी।” उन्होंने आगे लिखा कि, “कोई दोष तो बता देते ? मेरी ग़लती क्या है कि :- 1. मुझ पर भ्रष्टाचार का कोई इल्ज़ाम नहीं है। 2. आचरण पर कोई ऊँगली नहीं उठा सकता । 3. क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाया । रेल गाड़ियाँ चलाई । सड़के बनवाई । अगर यही दोष है तो मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों को समझा दूंगा कि वह ऐसी ग़लतियाँ न करें।“ सांपला ने आने वाले दिनों में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति तय करने का भी फैसला किया है।

Published: undefined

शुक्रवार को दिल्ली से होशियारपुर पहुंचे विजय सांपला के गुस्से को शांत करने की कवायद के तहत बीजेपी के पंजाब प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष श्वेत मलिक, होशियारपुर से उम्मीदवार सोम प्रकाश और कुछ अन्य बीजेपी नेताओं ने सांपला से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। लेकिन इन नेताओं को सांपला समर्थकों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

Published: undefined

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, बीजेपी महासचिव दिनेश शर्मा, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग और अन्य ने सांपला से आदमपुर हवाई अड्डे पर मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्होंनें किसी से भी मिलने से इनकार कर दिया।

Published: undefined

पार्टी के भीतरी सूत्रों का कहना है कि सांपला और पंजाब बीजेपी अध्यक्ष श्वेत मलिक के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है। मलिक को वित्त मंत्री अरुण जेटली का करीबी माना जाता है। सूत्र बताते हैं कि मलिक ने सांपला का टिकट कटवाया है। सूत्र बताते हैं कि सांपला को इस सबकी जानकारी है और उन्हें टिकट कटने की आशंका भी थी।

Published: undefined

सांपला ने पार्टी नेताओं पर सीधा हमला करते हुए दावा किया कि होशियारपुर से जिन सोम प्रकाश को उम्मीदवार बनाया गया है उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर 38 झूठे आपराधिक मुकदमे दर्ज कराए थे, जिसे उन्होंने खारिज कराया था। उन्होंने श्वेत मलिक का नाम लिए बिना कहा कि, “पंजाब के कुछ बीजेपी नेताओं” ने कमान संभालने के बाद से पार्टी का ढांचा ही बदलकर रख दिया है और शीर्ष नेतृत्व को झूठी सूचनाएं दी जा रही हैं।

Published: undefined

दूसरी तरफ गुरदासपुर सीट से कविता खन्ना को टिकट मिलने की उम्मीद थी। इस सीट से कविता के पति विनोद खन्ना चार बार सांसद रहे। लेकिन, बीजेपी ने उनकी उम्मीदवारी को तौल कर उनका पत्ता साफ कर दिया। बीजेपी ने यहां से सन्नी देओल को उतारा है, हालांकि कविता खन्ना काफी समय जन संपर्क करती रही हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं। दरअसल उन्होंने एक तरह से अपना प्रचार शुरु कर दिया था।

Published: undefined

गुरदासपुर से फिलहाल कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ सांसद हैं। अक्टूबर 2017 में हुए उपचुनाव में जाखड़ ने बीजेपी के स्वर्ण सलारिया को करीब 2 लाख वोटों से हराया था। उस वक्त भी कविता खन्ना ने टिकट पाने की कोशिश की थी, लेकिन पार्टी ने मुंबई के बिजनेसमैन सलारिया को मैदान में उतारा था।

Published: undefined

बातों-बातों में कविता उस वक्त का जिक्र करती हैं जब वह विनोद खन्ना के साथ गुरदासपुर में लोगों के लिए काम करती थीं। वे कहती हैं, “मुझे भगवान पर भरोसा है। मैंने यहां 20 साल तक काम किया है। जब विनोद जी बीमार थे, तो मैं ही यहां लोगों की समस्याएं सुनती थी। लोग तभी से मुझे अपना प्रतिनिधि बनाना चाहते थे।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined