पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। बुधवार को कूच बिहार जिले में एक चुनावी सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैं उन्हें प्रधानमंत्री नहीं कहूंगी, वह एक्सपायरी बाबू हैं क्योंकि उनकी सरकार एक्सपायरी डेट को पार कर चुकी है।" उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी धोखेबाजों और दंगाबाजों की पार्टी है। मुझे पीएम मोदी से देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।”
इससे पहले सिलीगुड़ी में अपने भाषण में मोदी ने ममता बनर्जी को प्रदेश के विकास में 'स्पीड ब्रेकर' बताते हुए कहा था कि बनर्जी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है। मोदी के इन्हीं हमलों के जवाब में ममता ने कहा, "आप पहले यह जवाब दीजिए कि आपकी सरकार ने क्या किया है।"
पीएम मोदी को सीधी बहस की चुनौती देते हुए ममता ने कहा कि “मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती।” उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार के प्रदर्शन को लेकर झूठे दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसानों की आय तीन गुणा बढ़ी है, जबकि मोदी शासन के दौरान 12,000 किसानों ने आत्महत्या की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी ने लोकसभा चुनाव में 41 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined