लगता है बीजेपी के नेता लोकसभा चुनाव में हार के डर से बौखला गए हैं। मेनका गांधी के बाद अब बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी मतदाताओं को धमकी दी है। अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले साक्षी महाराज ने मतदाताओं को धमकी दी है कि अगर मुझे वोट नहीं दिया तो मैं श्राप दे दूगा। उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, ‘मैं साधु हूं अगर मुझे वोट नहीं दिया तो मैं श्राप दे दूंगा। बीजेपी सांसद ने धमकी भरे लहजे में मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि ‘मैं संन्यासी हूं और मैं यहां वोट मांगने आपके दरवाजे पर आया हूं।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘अगर आप संन्यासी को वोट करने से मना करेंगे तो आपकी सारी खुशियां छिन लूंगा और श्राप दे दूंगा।’
साक्षी महाराज ने कहा कि ‘शास्त्रों में भी लिखा है। मैं कोई दौलत मांगने नहीं आया हूं। वोट मांगने आया हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘मतदान कन्यादान करने के बराबर होता है इसीलिए सभी लोग घर से निकलकर मतदान करें।’ महाराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘यदि वे उनके पक्ष में मतदान नहीं करते हैं तो लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं एक भिक्षु हूं, अगर आप चाहेंगे, तो मैं जीत जाऊंगा। मैं एक संन्यासी हूं और मैं आपके दरवाजे पर भीख मांगने के लिए आया हूं। अगर आप संन्यासी को मना करते हैं तो आप शापित हो जाएंगें।’
साक्षी महाराज दूसरी बार चुनाव जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि उन्हें हार का डर सताने लगा है। इसलिए उन्हें मतदाताओं को डराना शुरू कर दिया है।
Published: 12 Apr 2019, 6:29 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Apr 2019, 6:29 PM IST