कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी की सरकार कर्ज ना चुका पाने वाले किसानों को लाठी मारकर जेल में डाल देती है। लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर कर्ज अदा नहीं करने पर किसी भी किसान को जेल में नहीं डाला जाएगा।
लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ऐलान किया कांग्रेस की सरकरा आने पर कर्ज नहीं चुका पाने पर किसी भी किसान को जेल में नमहीं डाला जाएगा। प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई किसान 20 हजार रुपये का कर्ज नहीं चुका पाता है तो मोदी और योगी की सरकार लाठी मारकर उसे जेल में डाल देती है। लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर अब किसी भी किसान को कर्ज अदा न करने पर जेल में नहीं डाला जाएगा।
लखीमपुर खीरी से कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी के लिए प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने हजारों लोगों की जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर देश के सभी किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। 20 हजार रुपये का कार्ज न चुका पाने पर मोदी और योगी की सरकार की तरह किसानों को लाठी मारकर जेल में नहीं डाला जाएगा।
साथ ही उन्होंने एक बार पिर अपना वादा दोहराते हुए कहा, “देश में अब दो बजट जारी होंगे। एक आम बजट और दूसरा किसानों का बजट। इसमें खेती-किसानी के लिए सरकार साल में क्या करने वाली है, इसकी पूरी जानकारी पहले ही दे दी जाएगी।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के वादों को याद दिलाते हुए कहा, “मोदी ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिए। अब हमारी सरकार देश के पांच करोड़ परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना देगी, जिससे 25 करोड़ लोगों को लाभ होगा।" बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा, "हर 24 घंटे 27,000 युवा बेरोजगार हो रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनते ही बेरोजगारों को काम देने के लिए देश में खाली पड़े 2200,000 सरकारी पदों को एक वर्ष में भर दिया जाएगा।"
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खुद को चौकीदार बताने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी ने चौकीदार बनूंगा कहकर प्रधानमंत्री का पद हथिया लिया, लेकिन उन्हें चौकीदारी करने नहीं आती। उन्होंने कहा कि चौकीदारी तो आज का किसान कर रहा है, जिसके खेतों को आवारा पशु निशाना बना रहे हैं।
देश में
उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार बनने पर अब युवाओं को कोई कारोबार शुरू करने के लिए तीन साल तक किसी परमिशन की आवश्यकता नहीं होगी। वे पूरे देश में अपना कोई भी कारोबार कर सकते हैं। उसमें कोई सरकारी अड़ंगा नहीं लगेगा।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined