विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर पर चुनाव आयोग का डंडा चला और उनपर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया गया। प्रज्ञा ठाकुर को यह बैन भारी लग रहा है। अब प्रज्ञा चाहती हैं कि उन पर लगे बैन को कम कर दिया जाए। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि उनपर लगे 72 घंटे के चुनाव प्रचार प्रतिबंध को कम करके 12 घंटे किया जाए। बता दें कि बुधवार को चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए बैन लगा दिया था। उन पर लगा बैन आज सुबह 6 बजे से शुरू हो चुका है।
Published: undefined
बता दें, मुंबई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने पर उन्हें अफसोस नहीं, बल्कि गर्व होता है।
Published: undefined
दरअसल बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने को लेकर उनसे सवाल किया गया था, जिसके जवाब में प्रज्ञा ने कहा था कि, 'ढांचा गिराने का अफसोस क्यों होगा, उस पर तो हम गर्व करते हैं। राम के मंदिर पर अपशिष्ट पदार्थ थे, उन्हें हमने हटा दिया। इससे हमारे देश का स्वाभिमान जागा है और हम भव्य राम मंदिर मनाएंगे'। उन्होंने खुद ये दावा किया है कि वो बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने में शामिल थीं।'
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined