तेलंगाना की खम्माम लोकसभा सीट कई बातों की वजह से जाना जाता है। इस बार यहां से 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
खम्माम लोकसभा सीट साल 1951 में अस्तित्व में आई। इस लोकसभा सीट पर शुरुआत से ही कांग्रेस का कब्जा रहा। खम्माम से कांग्रेस 12 बार चुनाव जीत चुकी है। कांग्रेस के अलावा यहां से सीपीआई, टीडीपी, सीपीएम, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के भी प्रत्याशी जीतकर संसद पहुंच चुके हैं।
हालांकि 1952 के पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की यहां से हार हुई थी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के विट्टल राव पहले सांसद बने। विट्ठल राव को 1957 के लोकसभा चुनाव में भी जीत मिली। लेकिन इसके बाद इस लोकसभा क्षेत्र पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा। कांग्रेस की टी लक्ष्मी कान्तम्मा 1962-67 और 71 लोकसभा चुनाव जीतकर लगातार तीन बार यहां से सांसद बनीं। तो वहीं अगले दो लोकसभा चुनाव 1977 और 1980 में कांग्रेस की टिकट पर जल्लगम कोंडाला राव ने जीत दर्ज की।
साल 1984 में कांग्रेस यहां से अपना उम्मीदवार बदल दिया। जलागम वेंगाला राव कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े और जीते। 1989 के अगले चुनाव में भी जलागम वेंगाला राव को जीत मिली। 1991 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम फिर लहराया। पीवी रंगाया नायडू कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। हालांकि 1996 के चुनाव कांग्रेस यहां से हार गई। वीरभद्रम तम्मिनेनी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के टिकट पर चुनाव जीतने में कामयाब रहे। हालांकि अगले ही चुनाव में कांग्रेस की वापसी हुई। कांग्रेस के उम्मीदवार नंदेदला भास्कर राव 1998 में चुनाव जीते।
खम्माम लोकसभा सीट से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी दो बार जीत हासिल कर चुकी हैं। 1999-2004 के चुनाव में रेणुका चौधरी खम्माम से चुनाव जीतीं। हालांकि 2009 लोकसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी के नागेश्वर राव नमा को जीत मिली।
फिलहाल खम्माम लोकसभा सीट से वाईएसआरसीपी के पी. श्रीनिवास रेड्डी सांसद हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनावों में रेड्डी ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी टीडीपी के नामा नागेश्वर राव को करीब 12 हजार वोटों के अंतर से हराया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined