कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गया में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले पांच सालों में एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने देश के सभी लोगों के बैंक खाते में 15 लाख रुपये देने के वादे किए गए थे, लकिन अभी तक किसी को कुछ नहीं मिला।
Published: undefined
गया के गांधी मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है कि 'न्याय' योजना से देश के 20 प्रतिशत गरीबों के बैंक खाते में सालाना 72 हजार रुपये भेजे जाएंगे।
उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी अगर अमीरों को करोड़ों रुपये दे सकते हैं तो हम गरीबों को रुपये देंगे।"
Published: undefined
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन नोटबंदी कर उन्होंने हजारों युवाओं से रोजगार छीन लिए। आज देश में जितनी बेरोजगारी बढ़ी है, उतनी पहले कभी नहीं बढ़ी।
उन्होंने बिहार से लोगों के पलायन करने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यहां के लोग रोजगार की तलाश में गुजरात और मुंबई जाते हैं, जहां उन्हें मारपीट कर भगाया जाता है। अगर उनकी सरकार आई तो बिहार के लोगों को बिहार में रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी।
Published: undefined
गया से महागठबंधन के प्रत्याशी जीतन राम मांझी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस प्रमुख ने प्रधानमंत्री के 'चौकीदार' अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चौकीदार तो अमीर लोग रखते हैं। मोदी अमीरों की चौकीदारी कर रहे हैं, गरीबों की नहीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined